सयुंक्त राज्य अमेरिका एवं ब्रिटिश प्रधानमंत्री की तुलना

समानताएं
*संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री दोनों का निर्वाचन जनता द्वारा होता है ।
* दोनों लोकतंत्रीय  देशों के वास्तविक शासक और अपने देश की कार्यपालिका के प्रधान होते हैं ।
* दोनों को ही व्यापक विधायी ,कार्यपालिका एवं न्यायिक शक्तियां प्राप्त हैं ।संकटकाल में दोनों की शक्तियां अधिक विस्तृत होती हैं ।
दोनों दलीय नेता होते हैं । दोनों को सार्वजनिक जीवन का व्यापक अनुभव होता है । 

असमानताएं 
*अमेरिकी राष्ट्रपति प्रत्यक्ष विधि से निर्वाचक मंडल द्वारा निर्वाचित होता है जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कॉमन सभा में बहुमत दल का नेता होने के कारण नियुक्त होता है ।*संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को संविधान द्वारा शक्तियां प्राप्त हैं ।कुछ शक्तियां उसे कांग्रेस की विधियों तथा न्यायालयों के निर्णय से भी मिली है परंतु उसकी स्थिति एवं शक्तियों का आधार संविधान है । जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री की शक्तियों का आधार अभिसमय एवं परम्पराएं हैं ।
* संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति सच्चे अर्थों में मंत्रिमंडल का स्वामी होता है इसके विपरीत ब्रिटिश प्रधानमंत्री केवल समकक्षों में प्रथम है ।उसे अपने मंत्रिमंडल को साथ लेकर चलना पड़ता है । 
*ब्रिटिश प्रधानमंत्री कॉमन सभा का सदस्य होता है ।सदन में बहुमत दल का नेता होता है तथा बहुमत प्राप्त होने तक पद पर बना रहता है जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रपति कांग्रेस का सदस्य नहीं होता न ही उसका नेता होता है । 

Comments

Popular Posts